284

वायुसेना दिवस प्रश्नोत्तरी

भारतीय वायु सेना के वायुयोद्धा पुरुष, स्त्रियाँ और आयुध

वायुसेना दिवस प्रतिवर्ष 8 अक्तूबर को मनाया जाता है क्योंकि 1932 में इसी दिन भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी।

आइए जानें, कैसे भारतीय वायु सेना (भावासे) ने कश्मीर को बचाया, बांग्लादेश बनाया, मालदीव में सत्तापलट को रोका और श्रीलंका में तमिलों के लिए खाद्य-सामग्री के पैकेट पहुंचाए। क्या आप जानते हैं कि वायुसेना की सर्वोच्च हवाई पट्टी एक यरकंद सुल्तान के नाम पर है, ओडिसा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बीजू पटनायक एक पायलट थे, 1962 का युद्ध एकमात्र ऐसा युद्ध है जिसमें वायुयुद्ध नहीं हुआ, और भारतीय वायुसेना का एक अड्डा ताजिकिस्तान में भी है?

आइए, 12 प्रश्नों से भारतीय वायुयोद्धाओं और वायुसेना के अस्त्रों-शस्त्रों के बारे में जानें। हम कर्नल अरुण शर्मा के आभारी हैं, जिन्होंने इन प्रश्नों को सँजोया है।

भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य “नभ: स्पृशं दीप्तम” कहाँ से लिया गया है?

अवनि चतुर्वेदी ने भारतीय वायुसेना में एक इतिहास रचा है। उन्होंने वायुसेना की पहली महिला के रूप में ऐसा क्या किया है ?

स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा से जब प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पूछा भारत कैसा दिखता है, तो उन्होंने उत्तर दिया – “सारे जहां से अच्छा”। वह कहाँ से भारत को देख रहे थे?

भारतीय वायुसेना का एकमात्र परमवीरचक्र किसे मिला है?

सुब्रत मुखर्जी पहले भारतीय वायुसेनाध्यक्ष बने। कौनसी अंतर्विद्यालायीन खेल वैजयंती (ट्रॉफी) उनके नाम पर है?

किस भारतीय युद्ध विमान को 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने पराक्रम के लिए “सैबर-कातिल” (Sabre-slayer) का खिताब मिला?

1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने दूसरे विश्वयुद्ध के बाद का सबसे बड़ा पैराड्रॉप अभियान किया। यह अभियान कहाँ किया गया था?

वायुसेना के किस एकमात्र वायुयोद्धा को फील्ड मार्शल के समतुल्य रैंक मिली है? (Hint- वे कुछ समय के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल भी रहे)

भारतीय वायुसेना के किस कर्मठ जंगी जहाज को हाल ही में छः दशकों की लंबी सेवा के बाद विदाई दी गई है?

25 मई को किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भारतीय वायुसेना की प्रमुख भूमिका रही। आकाश पर पूर्ण आधिपत्य के साथ भारतीय वायुसेना ने दुश्मन के ठिकानों पर अचूक और सटीक प्रहार किए। इस ऑपरेशन में मुख्यतः कौनसी मिसाइल प्रयुक्त हुई थी ?

जब 1947 में पाकिस्तान ने भारत से युद्ध छेड़ दिया तब भारतीय वायुसेना ने कश्मीर को बचाने के लिए प्रमुख भूमिका निभाते हुए कौन सा अभियान किया था?

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बीजू पटनायक भारतीय वायुसेना के पायलट थे। उन्होंने एक विदेशी नेता को भारत लाने के लिए एक गुप्त मिशन किया था। वे कहाँ गए थे ?

बाहर

How did you like this quiz?

Get quiz links

We will send you quiz links at 6 AM on festival days. Nothing else 

Opt In