390

कृष्ण एवं नरकासुर प्रश्नावली

दिवाली अनेक उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार है । श्रीराम, माता लक्ष्मी एवं काली और श्रीकृष्ण सभी की कथाएं दिवाली से जुड़ी हैं। इनमें से, नरकासुर पर कृष्ण की विजय दक्षिण और पश्चिम भारत में नरक चतुर्दशी के रूप में मनाई जाती है। यह घटना कहाँ घटी थी? नरकासुर के माता-पिता कौन थे? उसका राज्य कहाँ था? किस स्त्री ने उसका वध किया था?

हमारे महाकाव्य और पुराण में नरकासुर की कहानी का वर्णन है। इस प्रश्नावली में हम इन्हीं कहानियों को साझा करेंगे। gaatha.com में श्रीकृष्ण और नरकासुर की एक उत्कृष्ट चित्रकारी दिखाई गई है।

पाँच भाग्यशाली प्रतिभागियों को ‘अमी गणात्रा’ द्वारा उन्मुख श्रीरामायण की पुस्तक भेंट की जाएगी।
आपको दिवाली की शुभकामनाएँ !

नरकासुर के सुप्रसिद्ध माता-पिता कौन थे ?

नरकासुर के राज्य का नाम प्राग्ज्योतिषपुर था । कौन से आधुनिक राज्य का नाम इससे मिलता है ?

नरकासुर द्वारा अपनी माता के कुंडल चुरा लेने के बाद इंद्र ने कृष्ण से सहायता मांगी। इंद्र की माता कौन थीं?

गरुड़ की नरकासुर से युद्ध में क्या भूमिका थी ?

कुछ लोकप्रिय कथाओं में, एक स्त्री नरकासुर का वध करती है। वह कौन है ?

कृष्ण का कौन सा नाम नरकासुर के पंचमुखी सेनापति का वध करने के उपलक्ष्य में रखा गया है ?

नरकासुर को हराने के बाद कृष्ण ने उसकी कारागार से कितनी स्त्रियों को मुक्त कराया ?

नरकासुर की कथा रामायण में भी आती है। वहाँ नरकासुर का वध किसने किया ।

कालिका पुराण के अनुसार, विष्णु ने नरकासुर को देवी के किस रूप का भक्त बनने के लिए कहा था?

महाभारत युद्ध में किस महान कौरव योद्धा को नरकासुर का पुत्र कहा जाता है?

दक्षिण भारतीय दिवाली का कौन सा अनुष्ठान नरकासुर को हराने के बाद सत्यभामा और कृष्ण के विश्राम का प्रतीक है?

दिवाली पर नरक के पुतले जलाने की अनोखी प्रथा किस राज्य में है?

बाहर

How did you like this quiz?

Get quiz links

We will send you quiz links at 6 AM on festival days. Nothing else 

Opt In