260

विवेकानंद – संक्रांति प्रश्नोत्तरी

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को संक्रांति पर्व की भोर वेला में हुआ था । मकर संक्रांति पर्व सूर्य के उत्तरायण ( उत्तर दिशा की ओर गति) का द्योतक है । जिस प्रकार सूर्य का उत्तरीय गमन, प्रकाश एवं आशा की यात्रा है, उसी प्रकार स्वामी विवेकानंद ने भी भारतवर्ष की एक नवीन आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ किया था । उन्होंने हमारे देश की सुषुप्त अंतरात्मा को जागृत किया था । अपने सार्वजनिक जीवनकाल की दस वर्षों की अल्पावधि में उन्होंने सम्पूर्ण विश्व को हमेशा के लिए बदल दिया था।
हम स्वामी निखिलानंद द्वारा 1953 में लिखित स्वामी विवेकानंद के जीवनचरित्र के आधार पर इस प्रश्नोत्तरी में स्वामीजी के जीवन का अध्ययन करेंगें ।

स्वामी विवेकानंद के माता पिता ने उनके जन्म के समय उनका क्या नामकरण किया था ?

स्वामी विवेकानंद के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस काली माता के किस मंदिर के पुजारी थे ?

विवेकानंद शिला’, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था और अपने संदेश को पूरी दुनिया के समक्ष ले जाने का निश्चय किया था, भारत में कहाँ स्थित है ?

राजस्थान की खेत्री रियासत के राजा का विवेकानंद-गाथा में क्या योगदान है ?

स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के किस नगर में आयोजित ‘विश्व धार्मिक संसद’ (World Parliament of Religions) में व्याख्यान दिया था जिससे वे विश्वप्रसिद्ध बन गए थे ?

किस महान राष्ट्रवादी महिला नेता ने स्वामी विवेकानंद के साथ वर्ष 1893 में शिकागो की ‘विश्व धार्मिक संसद’ (World Parliament of Religions) में भाग लिया था ?

स्वामी विवेकानन्द जी ने न्यूयॉर्क में थाउजेंड आइलैंड पार्क (Thousand Island Park) के समीप कुछ अमेरिकन शिष्यों को विधिवत दीक्षा दी। इस अवसर पर उन्होंने कितने अनुयायियों को दीक्षा दी।

रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

स्वामी विवेकानन्द के जीवन में आये किस दुखद प्रसंग ने उनका ध्यानाकर्षण समाजिक विषमताओं की ओर खींचा ?

अमरीका से समुद्र के रास्ते लौटते समय दो ईसाई मिशनरी समुदायों ने स्वामी विवेकानन्द की काफी कठोर और कटु आलोचना की। स्वामी विवेकानन्द ने उन्हें क्या उत्तर दिया ?

स्वामी विवेकानन्द को “भारतीय राष्ट्रवाद आंदोलन के आध्यात्मिक पिता “‘  उपाधि किसने दी?

स्वामी विवेकानन्द द्वारा प्रतिपादित मुख्य आध्यात्मिक संदेश क्या है?

बाहर

How did you like this quiz?

Get quiz links

We will send you quiz links at 6 AM on festival days. Nothing else 

Opt In