387

सिख गुरु

सिख धर्म के दस गुरु भारत की आध्यात्मिक परंपरा के उत्कृष्ट रत्न हैं। आइए गुरुपरब (गुरूपर्व) के अवसर पर उनकी प्रेरक जीवनियों का अवलोकन करें। किस सिख गुरु ने लंगर की परंपरा स्थापित की थी ? सिख धर्म के इतिहास में पाकिस्तान क्यों महत्वपूर्ण है ? श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किस गुरु ने किया था ? विकिमीडिया की यह छवि उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध की दुर्लभ तंजावुर शैली की एक पेंटिंग है, जिसमें दस सिख गुरु और गुरु नानक जी के भक्त भाई बाला और भाई मर्दाना दर्शाए गए हैं। यह प्रश्नोत्तरी इसी विषय पर हमारी कुछ पूर्व प्रश्नोत्तरियों पर आधारित  है।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान अब पाकिस्तान में है। इस स्थान को किस नाम से जाना जाता है ?

भारत–पाक सीमा पर स्थित वीज़ा-रहित (Visa-free) करतारपुर कॉरिडोर किस सिख गुरु के जीवन से जुड़ा है?

सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब का पहला संस्करण किस गुरु ने संकलित किया था ?

छठवें गुरु श्री हरगोबिंद जी ने सिख धार्मिक प्राधिकरण की सर्वोच्च गद्दी का निर्माण किया। इसे किस नाम से जाना जाता है?

दूसरे सिख गुरु अंगद देव जी ने कौन सी परंपरा स्थापित की जो गुरुद्वारों से गहराई से जुड़ी है?

तीसरे गुरु श्री अमरदास जी और चौथे गुरु श्री रामदास जी ने स्वर्ण मंदिर परिसर में वह कौन सी संरचना बनाई जिसने अमृतसर शहर को उसका नाम दिया ?

आठवें गुरु श्री हरिकृष्ण साहिब जी दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब में ठहरे थे। यह औरंगज़ेब के किस राजपूत सेनापति की हवेली थी?

नौवें गुरु श्री तेगबहादुर जी के बलिदान से संबंधित सीसगंज साहिब और रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे कहाँ पर स्थित हैं ?

किस मुग़ल सम्राट के आदेश पर पाँचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी पर अत्याचार किए गए थे ?

वर्ष 1699 में आनंदपुर में सिखों की तलवारबंद शक्ति ‘खालसा’ की स्थापना किसने की?

सातवें गुरु श्री हरिराय जी के ज्येष्ठ पुत्र राम राय को सिख धर्म से बहिष्कृत क्यों किया गया था ?

दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म किस राज्य में हुआ और उनका देहावसान किस राज्य में हुआ ?

बाहर

How did you like this quiz?

Get quiz links

We will send you quiz links at 6 AM on festival days. Nothing else 

Opt In